इंटरनेट के प्लान को लेकर भारत की बहुत सारी कंपनियां जो एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए दौड़ में लगी हुई है हम सब जानते ही हैं कि जिओ कंपनी ने इंटरनेट की फ्री सुविधा दे कर पूरी इंटरनेट की कंपनियों को हिला कर रख दिया था इस बार फिर से जिओ कंपनी एक नया धमाका किया है जो लोग जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक खुशखबरी आ रही है जिओ कंपनी अब ₹209 का एक प्लान लेकर आ रही है
जिओ कंपनी का ₹209 का प्लान ।
जिओ कंपनी अभी ₹209 का एक धमाकेदार प्लान लेकर आ रही है ₹209 के इस प्लान से रिचार्ज करने पर आपको 28 दिन की वैधता के साथ-साथ आपको उठाई जीबी मोबाइल डाटा दिया जाएगा प्रतिदिन 100 s.m.s. दिया जाएगा इसके अलावा जो भी व्यक्ति इस प्लान को यूज़ करेगा उस व्यक्ति को बिना किसी अतिरिक्त लागत के मुफ्त jio Tv ,jio cinema, jio security और jio cloud दिया जाएगा दूसरी ओर, आप JioCinemaa और JioTV जैसे अन्य Jio apps का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।
जिओ कंपनी प्लान vs एयरटेल कंपनी प्लान
वही अगर हम एयरटेल की बात करें तो एयरटेल हमें ₹209 में प्रतिदिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल दे रही है और साथ ही साथ 100 s.m.s. भी फ्री दे रही है यहां तक एयरटेल कंपनी और जिओ कंपनी के प्लान एक दूसरे से बिल्कुल एक जैसे हैं वहीं अगर हम इन दोनों कंपनियों की वैधता की बात करें तो jio हमें 28 दिन की वैधता दे रही है और एयरटेल हमें सिर्फ 21 दिन की वैधता दे रही है एयरटेल के यूजर्स को इस प्लान के जरिए बिक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून दे रही है
No comments