यूपी बीटेक काउंसलिंग 2023 का फॉर्म इस प्रकार भर सकते हैं
जो विद्यार्थी एग्रीकल्चर और बायो टेक्नोलॉजी कोर्स पहले साल के B-Tech कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वह विद्यार्थी uptac.admissions.nic.in इस लिंक पे जा के अप्लाई कर सकते हैं आज उत्तर प्रदेश में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) आज 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश में 2023 की बीटेक काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चालू कर दी गई है
जो उम्मीदवार एग्रीकल्चर और वाइट टेक्नोलॉजी बीटेक के कोर्सों म दाखिला लेना चाहते हैं वह विद्यार्थी uptc.admissions.nic.in के लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं जो विद्यार्थी जेईई (JEE) के टेस्ट पास कर चुके हैं वह विद्यार्थी यूपी B-TECH 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं b-tech एग्रीकल्चर और बायो टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी(CUET) 2023 के परिणामों पर विचार किया जाता है।
यूपी बीटेक काउंसलिंग के अनुसार जो विद्यार्थी जेईई (JEE) का टेस्ट पास कर चुके हैं वह विद्यार्थी पांच 5 अगस्त समय 3:00 तक अपने रजिस्ट्रेशन फीस भर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं और document की तस्दीक 25 जुलाई से 6 अगस्त तक की जाएगी उसके बाद,
उम्मीदवारों को 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 13 अगस्त को रात 11:59 बजे के बीच ऑनलाइन विकल्प भरना और लॉक करना होगा।
पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को 14 से 16 अगस्त के बीच सीट पुष्टिकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, आवंटित सीटों को फ्रीज या फ्लोट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए, वे यहां शेड्यूल देख सकते हैं।uptac.admissions.nic.in
No comments