सार
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने बताया कि पंजाब के लिए यह दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि पंजाब सरकार अपनी एक और गारंटी को पूरा करने जा रही है पंजाब सरकार कच्चे अध्यापकों को आज के दिन पक्का करने जा रही है जिसमें एसोसिएट टीचर रेगुलर होने वाले शिक्षकों में शिक्षा प्रोवाइडर, आईईईजीएस, एसटीआर, एआईई, और स्पेशल इंक्लूसिव शिक्षक शामिल होंगे।
12710 अध्यापकों को पक्का कियापंजाब की सरकार ने अध्यापकों को आज के दिन बहुत बड़ा तोहफा दिया है उन्होंने पंजाब के अंदर पंजाब के स्कूलों में 10 और 15 साल से जो अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे थे उन अध्यापकों को रेगुलर करके एक नया इतिहास रच दिया है पंजाब सरकार ने 12710 अध्यापकों को रेगुलर किया है जो अध्यापक के पिछले 10 साल से 7000 और 8000 पर काम कर रहे थे उनके वेतन में 4 से 5 गुना तक की बढ़ोतरी भी की है और उन अध्यापकों के वेतन में हर साल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और इन सब अध्यापकों को वह सब सुविधाएं मिलेगी जो एक सरकारी कर्मचारी को मिलती है महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश और अन्य छुट्टियां भी पेड होंगी। इनका विशेष कैडर होगा।
सीएम ने अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे
चंडीगढ़ में हुए एक कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान जी ने अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे हे इस समागम के दौरान अध्यापकों के परिवार भी वहां पर माजूद थे सीएम भगवंत मान जी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए एक बहुत अच्छा दिन है जो हमारी सरकार ने एक वादा किया था वह अब हम पूरा करने जा रहे हैं सीएम भगवंत मान जी ने कहा कि अध्यापकों का अधूरा सपना आज पूरा होने जा रहा है इसके लिए मैं बहुत ज्यादा खुश हूं अध्यापकों की सारी चिंता दूर हो चुकी है अब अध्यापकों का कर्तव्य बनता है कि वह पंजाब के भविष्य को सुधारने में लग जाए भगवंत मान जी ने अध्यापकों को यह अपील की है कि यहां भी जिस अध्यापक की ड्यूटी लगती है वहां पर जाकर वह अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें अभी तबादले की अर्जी ना लगाएं
सी एम भगवंत मान जी ने कहा कि जब से मैंने सत्ता संभाली है तब से मुझे था कि जो अध्यापक कच्चे हैं उनको पक्का जरूर करना है क्योंकि बहुत सारे अध्यापक ऐसे थे जिनकी तनख्वाह बहुत ज्यादा कम थी उनकी तनख्वाह केवल 7000 से ₹5000 थी जिसको सुनकर मुझे बहुत ज्यादा दुख लगता था लेकिन जब से हमारी पंजाब में सरकार आई थी हम तब से ही इस काम में लगे हुए थे और आज के दिन यह काम को पूरा करके मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है हम सोचते थे कि अगर अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है तो वह बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित करेंगे सीएम भगवंत मान जी ने यह भी बोला कि पुरानी सरकारें सिर्फ बोलती रहती थी हम कच्चे अध्यापकों को पक्का करेंगे लेकिन कभी भी उन्होंने कच्चे अध्यापकों को पक्का नहीं किया वह सिर्फ राजनीति करती थीजनगणना में अध्यापकों की ड्यूटी नहीं लगेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में जनगणना के लिए 66000 शिक्षकों की मांग की थी, जिसे उन्होंने साफ तौर पर अस्वीकार कर दिया और केंद्र सरकार से इस उद्देश्य के लिए बेरोजगार युवाओं की भर्ती करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सरकारी कामकाज की जानकारी हासिल करने के साथ-साथ अपने कौशल विकास में भी मदद मिलेगी। शिक्षक केवल विद्यार्थियों को पढ़ाने का ही काम करेंगे, इसके अलावा अब उनसे कोई काम नहीं लिया जाएगा।
नियुक्ति पत्र लेते समय रोने लगे शिक्षक
जब सीएम भगवंत मान जी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे तो उसमें कुछ अध्यापक नियुक्ति पत्र लेते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए कुछ अध्यापक सीएम भगवंत मान जी के गले लग कर रोने लगे जिसके बाद सीएम भगवंत मान जी ने उन्हें गले लगाया और अपने काम को अच्छे से करने के लिए बोला ।अध्यापकों को कितनी सैलरी मिलेगी
श्रेणी | पुराना वेतन | नया वेतन |
एसोसिएट टीचर | 9500 | 20500 |
ईटीटी व एनटीटी | 10250 | 22000 |
बीए, एमए, बीएड | 5500 | 15000 |
शिक्षा वॉलंटियर | 3500 | 15000 |
ईजीएस, ईआईई व एसटीआर | 6000 | 18,000 |
No comments